मऊ के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चीनी मिल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार रात करीब 8:30 बजे हुए सड़क हादसे में गन्ना लेकर आए एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार, मधुबन थाना क्षेत्र के सिकड़ी कोल गांव निवासी 50 वर्षीय किसान परशुराम यादव पुत्र बलिराज यादव सोमवार को गन्ना लेकर किसान सहकारी चीनी मिल घोसी आए थे। गन्ना उतारने के बाद जब वे सड़क पार कर रहे थे, तभी मऊ की ओर से अमिला की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में किसान परशुराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किसान तथा बाइक चालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक की पहचान अमिला बाजार निवासी 16 वर्षीय आर्यन गुप्ता पुत्र अरुण कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। उसकी हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक किसान के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/BI5zJ3A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply