मऊ में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ ‘ऑपरेशन टॉर्च’ अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सत्यापन कार्य जारी है। यह अभियान उत्तर प्रदेश में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है। इसी क्रम में मऊ में पुलिस प्रशासन ने सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे बाहरी लोगों के विरुद्ध ‘टॉर्च ऑपरेशन’ चलाया। इस दौरान पुलिस ने रात के अंधेरे में झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर निवासियों का सत्यापन किया। पुलिस ने उनके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच कर यह सुनिश्चित किया कि जिले में कोई अवैध घुसपैठिया तो नहीं रह रहा है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि जनपद में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से रहता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान और तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस आधार कार्ड और अन्य संबंधित दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक जिले में इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है।
https://ift.tt/YoS8OEt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply