मऊ जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं और चार पहिया वाहनों से काली फिल्म हटाई जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 201 वाहनों पर कार्रवाई भी की गई। नवागत क्षेत्राधिकारी क्रिश राजपूत के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोहरे के मौसम में कम दृश्यता के कारण लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। अभियान के दौरान बिना रिफ्लेक्टर वाले वाहनों को रोककर उन पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। साथ ही, चार पहिया वाहनों से काली फिल्म हटाई जा रही है। पुलिस ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करने तथा धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है। आज की कार्रवाई में कुल 201 छोटी-बड़ी गाड़ियों का चालान किया गया। इसके अलावा, 40 चार पहिया वाहनों से काली फिल्म हटाई गई और दो बाइक जब्त की गईं। पुलिस और यातायात विभाग मिलकर लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं ताकि वे यातायात नियमों का पालन कर स्वयं को सुरक्षित रख सकें।
https://ift.tt/yTMSisW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply