मऊ में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रक्रिया को सरल और निष्पक्ष बनाने की मांग उठाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने आरोप लगाया कि देशभर में चुनाव आयोग द्वारा चलाई जा रही SIR प्रक्रिया पक्षपाती और संदिग्ध तरीके से लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों में “वोट चोरी के माध्यम से सरकार चोरी” की आशंका बढ़ रही है। यादव के अनुसार, दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाता अपने मताधिकार से वंचित होने के खतरे का सामना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि जिन राज्यों में SIR लागू हुई है, वहां बीएलओ कर्मचारियों की आत्महत्या जैसी गंभीर घटनाएं सामने आई हैं, जो इस पूरी व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीएलओ पर अत्यधिक दबाव डाला जा रहा है, जिससे उनकी सुरक्षा और मानसिक सेहत खतरे में है। कांग्रेस ने मांग की कि प्रदर्शन में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और सरकार तथा चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की।
https://ift.tt/zoVSPBE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply