मऊ जिले की चर्चित साड़ी चोरी मामले में कोतवाली पुलिस ने 25-25 हजार रुपए के इनामी बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। ये दोनों गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे और इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी हारिस नसीम पुत्र नसीम अहमद को बिहार के तेलहट्टा बाजार, सिवान से पकड़ा गया। वहीं, दूसरा वांछित अभियुक्त नसीम अहमद उर्फ कोठा पुत्र नेसार अहमद को मऊ रेलवे स्टेशन स्थित रामलीला मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने इन दोनों आरोपियों, नसीम अहमद उर्फ कोठा और हारिस नसीम की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक पर 25-25 हजार रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। कोतवाली पुलिस ने इन दोनों को पकड़ा है। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस चर्चित साड़ी चोरी की घटना में कुल 3 से 4 करोड़ रुपए की चोरी हुई थी। पुलिस ने अब तक 35 लाख रुपए की चोरी हुई साड़ियां बरामद की हैं और 83 लाख रुपए की चोरी की रकम जब्त की है। उन्होंने बताया कि इस चोरी का मुख्य सरगना होजैफा था, जो अफजाल साड़ी के मैन्युफैक्चरर के यहां काम करता था। उसने विश्वास जीतने के बाद रोजाना दो बंडल साड़ियां चुराना शुरू कर दिया था। होजैफा को मात्र 8000 रुपए वेतन मिलता था, लेकिन इसके बावजूद उसने विदेश यात्राएं कीं और अय्याशी की। होजैफा ने करोड़ों रुपए की जमीन खरीदी और करोड़ों रुपए का बैंक बैलेंस भी बनाया। उसने अपनी बहन और मां के नाम पर करोड़ों रुपए की एफडी भी जमा करवाई थी, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। पुलिस उसकी अन्य अचल संपत्तियों की भी जानकारी जुटा रही है, जिन्हें धारा 14(1) के तहत जब्त किया जाएगा। इस मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिस पर इनाम घोषित कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस चोरी के मामले में छह आरोपी है जिनमें से पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एक की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/B6cai24
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply