मऊ के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. ने पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य बाजारों में पैदल गश्त किया। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान नगर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे निर्माणाधीन पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया गया। मंगलवार देर शाम एसपी ने नगर क्षेत्र के सहादतपुरा और मुंशीपुरा बाजारों में पैदल गश्त किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करते हुए नगर कोतवाल को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. ने बताया कि मुंशीपुरा के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस चौकी के निर्माण से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि शहर के मुख्य बाजारों में भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था और वाहन पार्किंग को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
https://ift.tt/GN6QE5y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply