झाँसी के मऊरानीपुर में एक बीएलओ ने कथित तौर पर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। काम के बढ़ते बोझ से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात सामने आई है। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें झाँसी रेफर किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। यह घटना मऊरानीपुर क्षेत्र में हुई, जहां भानपुरा निवासी नाथूराम आर्य रोजगार सेवक के साथ-साथ बीएलओ के रूप में भी कार्यरत थे। उन्होंने कथित रूप से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अचेत अवस्था में पाए गए नाथूराम को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर बताई और उन्हें बेहतर इलाज के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मऊरानीपुर की उपजिलाधिकारी श्वेता साहू, तहसीलदार ललित कुमार पांडे और नायब तहसीलदार अमित कुमार मुदगल मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाथूराम के परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि नाथूराम पर विभागीय कार्यों का लगातार दबाव था। इस संबंध में एसडीएम श्वेता साहू ने जानकारी दी कि नाथूराम बीएलओ का कार्य चार दिन पहले ही पूरा कर चुके थे, लेकिन उनके अन्य विभागीय कार्यों को लेकर मानसिक दबाव की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/FgCxiL6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply