गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर गांव में स्थित श्रीराम लक्ष्मण जानकी राधा कृष्ण मंदिर से 122 साल पुरानी माता सीता की अष्टधातु की मूर्ति और भगवान राम की संगमरमर की मूर्ति चोरी हो गई। यह घटना देर शाम करीब 7 बजे हुई, जब दो मोटरसाइकिल सवार बदमाश मंदिर से मूर्तियां लेकर फरार हो गए। मंदिर में पूजा कर रही पूजा मिश्रा नामक युवती ने बदमाशों को देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मोटरसाइकिल सवार चोरों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। मूर्ति चोरी की सूचना मिलते ही मंदिर के पुजारी हरिशंकर मिश्रा ने कटरा बाजार थाने की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस पूजा कर रही युवती पूजा मिश्रा से भी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि श्रीराम लक्ष्मण जानकी राधा कृष्ण मंदिर लगभग 125 साल पुराना है। यहां 23 मार्च 1903 को अष्टधातु की राम-सीता की मूर्तियां स्थापित की गई थीं। कुछ साल पहले भगवान राम की मूल मूर्ति खंडित हो गई थी, जिसके बाद वहां संगमरमर की नई मूर्ति स्थापित की गई थी। हालांकि, माता सीता की 1 किलो वजन की अष्टधातु की मूर्ति भगवान राम की मूर्ति के बगल में ही स्थापित थी और उसकी नियमित पूजा की जा रही थी। कटरा बाजार थाने की पुलिस आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुजारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। कटरा बाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर से एक अष्टधातु की मूर्ति माता सीता की दो मोटरसाइकिल सवार लोग चोरी करके ले गए हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मौके पर पहुंचकर की पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मंदिर पर पूजा कर रही लड़की और मंदिर के पुजारी से इस पूरे मामले को लेकर के पूछताछ की जा रही है। यह मूर्ति 100 साल से अधिक पुरानी बताई जा रही है।
https://ift.tt/Xg3MUho
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply