मैनपुरी में कोतवाली क्षेत्र के शीतला माता मंदिर परिसर में एक मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो होने के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष ने वीडियो सबूत के साथ पुलिस अधीक्षक और कोतवाली प्रभारी को शिकायत सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्राम ईकरी निवासी शिवकीर्ति उर्फ शेर सिंह द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, 25 नवंबर की रात मानसिक रूप से बीमार महिला मंदिर के प्रांगण में सो रही थी। इसी दौरान गवालटोली निवासी अजय उर्फ बंडा वहां पहुंचा और महिला के साथ आपत्तिजनक हरकतें करने लगा। मंदिर परिसर में मौजूद एक व्यक्ति ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। कुछ देर बाद जब महिला हिली तो आरोपी अजय मौके से भाग निकला। वीडियो सामने आने के बाद अजय ने रिकॉर्डिंग करने वाले व्यक्ति से झगड़ा भी किया। शिकायत पत्र में बताया कि अगली सुबह, 25 नवंबर को ही अजय दोबारा शीतला माता मंदिर पहुंचा। वहां उसने शिकायतकर्ता शिवकीर्ति के साथ गाली-गलौज की। जाति सूचक अपमानजनक शब्द कहे और धमकी दी कि यदि शिकायत की गई तो वह उसे जान से मार देगा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि अजय को स्थानीय स्तर पर संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण वह लगातार दबंगई दिखाते हुए पीड़ित पक्ष को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है। पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ हुई इस गंभीर छेड़छाड़ के मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी अजय उर्फ बंडा पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और शिकायतकर्ता व महिला दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पीड़ित पक्ष ने वीडियो साक्ष्य सहित पूरा मामला पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/J0ev4WL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply