उन्नाव में हनुमंत जीव आश्रय सेवा संस्थान की 9वीं वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने संस्थान के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा भाव से जुड़े संस्थान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं और बेजुबान जीवों की सेवा मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने बताया कि हनुमंत जीव आश्रय सेवा संस्थान कई वर्षों से घायल, बीमार और बेसहारा पशुओं की सेवा कर रहा है। राज्यमंत्री ने यह भी जोड़ा कि सरकार पशु कल्याण और संरक्षण के लिए योजनाएं चला रही है और ऐसे संस्थानों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के समापन के बाद, मीडिया से बातचीत में राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े हिजाब मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं और बिहार की बेटियों व महिलाओं के प्रति उनका रवैया किसी से छिपा नहीं है। हिजाब हटाने की बात पर राज्यमंत्री ने कहा कि संभव है महिला डॉक्टर का हिजाब ऊपर जा रहा हो और उसे ठीक करने का प्रयास किया गया हो। उन्होंने इस मामले को किसी अन्य दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता से इनकार किया। इसके अतिरिक्त, राज्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया।उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को चुनाव से पहले ऐसे बयान देने की आदत हो गई है। रजनी तिवारी ने कहा कि अखिलेश यादव कभी ईवीएम पर सवाल उठाते हैं तो कभी SIR को लेकर भ्रम फैलाने का काम करते हैं।
https://ift.tt/89cUjZ5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply