प्रयागराज में मंत्री नंद गोपाल नंदी के समर्थकों ने शुक्रवार देर रात जमकर हंगामा किया। कार में टक्कर लगने के बाद विवाद शांत कराने पहुंची पुलिस टीम से धक्का-मुक्की की गई। फिर नंदी समर्थकों ने दरोगा और दो सिपाहियों को पीट दिया। हाथापाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक सिपाही की कॉलर पकड़े हैं। जबकि दूसरा पुलिसकर्मी बीच-बचाव करा रहा है। लेकिन दबंगों ने उसे भी थप्पड़ मारे। मारपीट और हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। भीड़ काे शांत कराके दरोगा को वहां से हटाया गया। घटना चंद्रलोक चौराहे की है। यह व्यापारियों का गढ़ है। यहां से मंत्री नंदी का घर 200 मीटर दूर है। मौके पर 6 थानों की फोर्स तैनात है। 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 2 तस्वीरें देखिए… चौराहे पर कार को टक्कर लगने से विवाद बढ़ा
मुट्ठीगंज के रहने वाले कमलेश गुप्ता मंत्री नंद गोपाल नंदी के समर्थक हैं। कुछ लोग उन्हें नंदी का रिश्तेदार भी बताते हैं। शुक्रवार की देर रात वे कार से कहीं जा रहे थे। चंद्रलोक चौराहे पर कमलेश गुप्ता की कार से दूसरी गाड़ी में टक्कर लग गई। इससे दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। दूसरी गाड़ी में सवार लोगों ने डायल 112 पर फोन पर पुलिसवालों को बुला लिया। आरोप है कि नंदी के समर्थकों ने डायल 112 पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की। इसके बाद चौकी प्रभारी बहादुरगंज विवेक कुमार पहुंचे तो उनसे कहासुनी हो गई। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त करना चाहा तो कमलेश गुप्ता हंगामा करने लगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देर रात मंत्री समर्थक सड़क पर उतर आए हैं। लोकनाथ चौराहे से लेकर सुलाकी चौराहे जहां नंदी का घर है, वहां तक भारी भीड़ जमा हो गई। 6 थानों की फोर्स मौके पर तैनात
कोतवाली, मुट्ठीगंज, कीडगंज, करेली, सिविल लाइंस, नैनी समेत अन्य थानों की फोर्स मौके पर है। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस टीम ने लाठी पटकी। पुलिस अधिकारी खुद मौके पर हैं। फिलहाल मौके पर शांति है। पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के आरोप में कमलेश गुप्ता उर्फ लाल और उसके साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही 13 अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। सभी से पूछताछ जारी। हालांकि मंत्री नंदी के परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रहने वाले समर्थक हो सकते हैं लेकिन कोई हंगामा, बवाल करते तो वह समर्थक नहीं हो सकता। यह छवि खराब करने की कोशिश हो सकती है। एसीपी कोतवाली रवि गुप्ता ने बताया- कमलेश गुप्ता उर्फ लाला सड़क पर झगड़ा कर रहा था। पुलिस के पहुंचने पर हंगामा करने लगा। पुलिसवालों से भी मारपीट की। चौकी प्रभारी विवेक कुमार पहुंचे तो लाला और उसके समर्थक ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस टीम ने कमलेश उर्फ लाला को हिरासत में ले लिया है। उसके कई साथी भी हिरासत में हैं। पूछताछ की जा रही है। ———————- ये खबर भी पढ़ें… मुजफ्फरनगर में मौलाना बोला- दरोगा की गर्दन काट दूं:मन ऐसा ही कर रहा था; अजान के विवाद में पुलिसवालों से हुई थी धक्का-मुक्की मुजफ्फरनगर में एक मस्जिद के मुअज्जिन (अजान देने वाला मौलाना) ने दरोगा का ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी है। गाली भी दी। मौलाना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मौलाना कह रहा है- जी कर रहा था, उसकी (दरोगा) गर्दन काट दूं। पढे़ं पूरी खबर…
https://ift.tt/5wADbgS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply