DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मंत्री दानिश आजाद ने किया औचक निरीक्षण:वक्फ बोर्ड की फाइलों को देख भड़के, रिकॉर्ड रूम को डिजिटल करने के निर्देश दिए

लखनऊ में मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण दानिश आज़ाद अंसारी ने निरीक्षण किया। मंत्री अचानक उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने बोर्ड के सभी कक्षों का निरीक्षण किया और रिकॉर्ड रूम में रखी फाइलों को तत्काल डिजिटल करने की बात कही। मंत्री ने वक्फ संपत्तियों से जुड़ी सभी फाइलों और दस्तावेज़ों का सही ढंग से रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मासूम अली सरवर के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में केंद्र सरकार के ‘उम्मीद पोर्टल’ पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण को लेकर प्रगति की समीक्षा की। मंत्री ने बताया कि यूपी में वक्फ संपत्तियों की संख्या सबसे ज्यादा है इसकी संख्या लगभग सवा दो लाख के आसपास है। ऐसे में प्रदेश में उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का तेजी से रेजिस्ट्रेशन जरूरी है। ‘वक्फ का इस्तेमाल समाज की भलाई के लिए हो’ दानिश आज़ाद ने कहा कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग समाज की भलाई के लिए होना चाहिए । इन संपत्तियों पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सामुदायिक भवन और शादी घर बनाए जाएं, ताकि गरीब और पसमांदा मुसलमानों को इसका सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठा रही है और आज की बैठक में इसी को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वक्फ बोर्ड के अवकाश रद्द अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 5 दिसंबर तक वक्फ बोर्ड के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त रहेंगी । इस अवधि में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अवकाश नहीं मिलेगा, ताकि पंजीकरण के कार्य में किसी प्रकार की सुस्ती न रहे। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तुरंत दूर करने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।


https://ift.tt/Jz82iXP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *