फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के जहानाबाद कृषि उत्पादन मंडी समिति में रविवार की देर रात किसानों और सचिव के बीच में बहस शुरू हो गई। नोकझोंक इतनी बड़ी की गाली गलौज पर उतारू हो गए और बाद में झड़प और मारपीट तक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों और समिति के कर्मचारियों को समझा बुझा करके शांत कराया। बताते चलें कि जहानाबाद मंडी कृषि उत्पादन मंडी समिति में आसपास के विभिन्न गांवों से किसान अपने फसल का उत्पाद बेचने आते है। मंडी में तैनात सचिव आशीष यादव और सुरक्षा कर्मियों ने किसी बात को लेकर के किसानों को गालियां दे दी। जिसका वीडियो भी किसी ने बनाकर के सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में सचिव गाली-गलौज करते दिख रहे। गाली सुनकर किसान आक्रोशित हो गए और जहानाबाद मंडी समिति में जमकर के हंगामा काटा। सचिव वीडियो में किसानों से कह रहे है कौन सिंडिकेट चलाता है बताओ कितने पैसे लिए है बताओ न। सचिव ने बताया कर चोरी करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। चोरी पकड़े जाने पर किसान बेवजह हंगामा करते हैं। जिसको लेकर के समझाया बुझाया जा रहा था। लेकिन अनावश्यक तौर पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि सचिव द्वारा मनमानी रवैया अपनाया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोप लगने पर सचिव ने जमकर के किसानों को लताड़ा जिसका वीडियो भी सामने आया है। गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से फैल रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को शांत कर के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। बताते चलें कि रविवार की देर रात तक मंडी समिति में हंगामा मचा रहा। किसानों और सचिव के बीच बहस के बाद मंडी समिति में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने भी गाली देते हुए किसानों को बाहर किया। बहस के बाद झड़प और मारपीट भी हुई। जहानाबाद थाना प्रभारी धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी और किसानों को शांत करके वापस कराया गया। मामले की जांच की जा रही है। वीडियो में मंडी सचिव आशीष कहते हुए दिख रहे हैं कि हां अपना सिंडिकेट चलवाते हैं… बताइए हमको, अभी नेता गिरी… कितना पैसा दिया है, बता मुझे, घूसखोरी में कितना पैसा दिया है…बता मुझे। तभी सुरक्षा कर्मी मंडी सचिव को पकड़ते हुए दिखाई देते हैं और किसान कहते हैं कि मंडी है तो हम तो आएंगे ही।
https://ift.tt/1GbcnWr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply