DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मंडलायुक्त ने मतदाता सूची की समीक्षा की:त्रुटिरहित बनाने के लिए पुनः सत्यापन, राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग

मिर्जापुर में मंडलायुक्त राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह पुनरीक्षण 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जा रहा है। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।मंडलायुक्त ने मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए मतदाता सूची का शुद्ध और अद्यतन होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि मृतक, स्थानांतरित, डुप्लीकेट या अनुपस्थित मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का पुनः सत्यापन कराया जाए।मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि संबंधित बीएलओ गणना प्रपत्रों पर स्पष्ट कारण अंकित करते हुए हस्ताक्षर करें। साथ ही, इन प्रपत्रों को अनिवार्य रूप से बीएलओ ऐप पर अपलोड किया जाए, ताकि किसी भी स्तर पर भ्रम या त्रुटि की कोई गुंजाइश न रहे।राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि जनपद की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/tUueBZq पर मतदाता सूची अपलोड कर दी गई है। मंडलायुक्त ने सभी दलों से अपील की कि वे सूची का गहन अवलोकन करें और यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो संबंधित बीएलओ या ईआरओ को सूचित कर समय रहते उसका सुधार सुनिश्चित कराएं।बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा और उप जिलाधिकारी लालगंज महेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति से मंडलायुक्त को अवगत कराया।अंत में, मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मतदाता सूची को पूर्णतः शुद्ध और पारदर्शी बनाने का आह्वान किया।


https://ift.tt/1JNr0cC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *