देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के नोनापार गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जितेंद्र यादव का शव देर रात पैतृक गांव पहुंचा। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मृतक की पहचान मन्नू यादव के पुत्र जितेंद्र यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार को नोनापार गांव में भृगुराशन यादव और मन्नू यादव के परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। यह विवाद कहासुनी से बढ़कर लाठी-डंडों से मारपीट में बदल गया। इसी दौरान जितेंद्र यादव को सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद परिजन जितेंद्र को देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां भी सुधार न होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जितेंद्र की मौत की खबर से उनके परिवार में शोक छा गया। उनकी पत्नी विद्यावती और बेटे प्रियांशु का बुरा हाल है। देर रात शव गांव पहुंचने के बाद किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही पीड़ित पक्ष की विद्यावती की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राहुल यादव और मिथिलेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उस समय यह मामला हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया गया था। क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि मारपीट में घायल युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद पहले से दर्ज मुकदमे में हत्या की धाराएं बढ़ाई जाएंगी। मामले की विवेचना उसी के अनुरूप आगे बढ़ाई जाएगी।
https://ift.tt/ofhgIjx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply