डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के आदेश पर बुधवार को रावतपुर पुलिस ने केशवपुरम में भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी के अपार्टमेंट के भूतल पर बने शापिंग कांप्लेक्स की 3 दुकानों को कुर्क कर दिया। पीड़ित व्यापारी की अपील पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपी के खिलाफ दर्ज है 10 मुकदमे लोगों को फ्लैट और दुकानें बेचने के नाम पर भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी ने करोड़ों रुपए की धाेखाधड़ी की थी। भूमाफिया से पीड़ित लोगों ने कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए गए आपरेशन महाकाल के तहत रावतपुर थाने में तहरीर देकर धोखाधड़ी के 10 मुकदमे दर्ज कराए। जिसके बाद आरोपित नेगी को जेल भेज दिया गया था। वहीं पिछले माह उसे महारागंज जनपद की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। 13 नवंबर को विवेक गुप्ता ने कोर्ट के आदेश पर गेस्ट हाउस के लान पर कब्जा लिया था, जिसके बाद बुधवार को स्वर्णिम गेस्ट हाउस के संचालक योगेश कुमार सिंह की अपील पर 3 दुकानों की कुर्की का आदेश हुआ। योगेश ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में नेगी को 40 लाख रुपए दिए थे। जिसमें उन्होंने दो दुकानें देने की बात कही थी। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने मामले में कुर्की का आदेश किया, जिसमें बुधवार शाम रावतपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 दुकानों को सील कर दिया। एडीसीपी वेस्ट कपिल देव सिंह ने बताया कि 3 दुकानों की कुर्की हुई है, कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराते हुए यथास्थिति बरकरार रखी जाएगी।
https://ift.tt/VSPLhQ3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply