कानपुर के रावतपुर स्थित भू-माफिया गजेंद्र सिंह नेगी के गेस्ट हाउस में केस्को की टीम ने सोमवार देर रात छापा मारा। बिजली चोरी की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में लाखों रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई। केस्को ने तत्काल बिजली कनेक्शन काट दिया और बकाया राशि जमा करने का नोटिस जारी किया। जांच के दौरान गेस्ट हाउस के पीछे एक प्लॉट में लगे मीटर में लाखों की बिजली चोरी का खुलासा हुआ। यह मीटर गजेंद्र सिंह नेगी के छोटे भाई शिव चरण नेगी के नाम पर था। टीम ने जब दूसरा मीटर चेक किया तो उसमें भी कई सालों से बकाया जमा नहीं होने का बड़ा खेल सामने आया। केस्को टीम ने गेस्ट हाउस पर 5,48,920 रुपए के बकाया का नोटिस थमाया। टीम ने गजेंद्र सिंह नेगी की पत्नी की मिन्नतों के बावजूद कनेक्शन काट दिया। नोटिस में शिव चरण नेगी और उनकी पत्नी को तीन माह के भीतर बकाया बिल जमा करने का निर्देश दिया गया है। केस्को ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में बकाया जमा नहीं किया गया तो कुर्की सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, बिना अनुमति कनेक्शन जोड़ने पर भी कठोर कार्रवाई की बात कही गई है। इस संबंध में शिव चरण नेगी ने बताया कि वह मंगलवार को केस्को एमडी से मिलकर कुछ समय देने का अनुरोध करेंगे।
https://ift.tt/Wamuczl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply