बहराइच के युवा निशानेबाज भूपेंद्र प्रताप सिंह ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में इंडिया शूटिंग टीम ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन डेफ मेन स्पर्धा में 598.7 का स्कोर हासिल किया। जिले के गगनदीप सिंह ने भी नेशनल क्वालीफाई कर जिले का मान बढ़ाया है। यह चैंपियनशिप मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित की जा रही है। भूपेंद्र प्रताप सिंह ने इससे पहले प्री-नेशनल शूटिंग में भी अपना जलवा दिखाया था। उस दौरान उन्होंने .22 प्रोन 50 मीटर राइफल स्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त किया था।इस चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। भूपेंद्र प्रताप सिंह की इस उपलब्धि से राष्ट्रीय स्तर पर बहराइच जिले का नाम रोशन हुआ है।उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जनपद के खेल प्रेमियों का कहना है कि आने वाले समय में भूपेंद्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहराइच का नाम रोशन करेंगे। युवा निशानेबाजों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।भूपेंद्र प्रताप सिंह महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के भतीजे और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला संयोजक अरूणेन्द्र प्रताप सिंह के भाई हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के लोगों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
https://ift.tt/oylZ25z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply