यूपी में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही भाजपा ने यूपी से राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की भी घोषणा कर दी है। 37 सदस्यीय राष्ट्रीय परिषद में सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद दोनों डिप्टी सीएम का भी नाम है। लिस्ट में छठे नंबर पर भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह का नाम है।
यूपी की 37 सदस्यीय राष्ट्रीय परिषद लिस्ट में मुरादाबाद मंडल के 7 नेताओं को जगह मिली है। इसमें 2 नेता मुरादाबाद से और 2 बिजनौर से और एक-एक नेता संभल, रामपुर और अमरोहा से शामिल हैं। मुरादाबाद से निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, बिजनौर से पूर्व सांसद डॉ. यशवंत सिंह, महेंद्र धनौरिया संभल से पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, अमरोहा से पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर, रामपुर से सुभाष भटनागर को राष्ट्रीय परिषद में जगह मिली है।
https://ift.tt/mh392TI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply