भिवानी पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत हत्या के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की गई। 5 जुलाई 2024 को एक महिला ने थाना तोशाम पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसमें बताया गया था कि उसके पति गांव ईशरवाल निवासी सुरेंद्र सिंह की अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शिकायत के आधार पर थाना तोशाम में 6 जुलाई 2024 को धारा 103(1), 238ए, 61(2) भारतीय न्याय संहिता एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। 5 हजार का इनामी उत्तर प्रदेश से पकड़ा पुलिस टीम ने लगातार की जा रही जांच एवं तकनीकी निगरानी के आधार पर सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के उप-निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व में हत्या के मामले में फरार चल रहे 5000 रुपए के इनामी आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला बागपत थाना मिनोली के फाजलपुर निवासी सुकरपाल के रूप में हुई है। 5 आरोपी पहले पकड़े जा चुके इस मामले में पुलिस पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चुकी है। आरोपी सुकरपाल को न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ के बाद आरोपी को पुनः न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजने के आदेश प्राप्त हुए हैं।
https://ift.tt/AKPsRHn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply