हरदोई के कछौना में पावन भिक्खु महासंघ की धम्म चारिका (शांति यात्रा) का रविवार, 7 दिसंबर 2025 को स्वागत किया गया। यह यात्रा करुणा, मैत्री और विश्व शांति का संदेश लेकर सारनाथ से संकिसा तक 600 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है। पूज्य भिक्खु चंदिमा महाथेरो के नेतृत्व में लगभग 100 भिक्खु इस यात्रा में शामिल हैं। कछौना के बहुजन बुद्ध विहार, कुकुही में उपासकों द्वारा भिक्खुओं का स्वागत किया गया। इस दौरान भोजन दान और संघ दान का आयोजन भी हुआ। कछौना चौराहे पर 250 से अधिक धम्म उपासकों और उपासिकाओं ने भिक्खुओं का अभिनंदन किया और बुद्ध विहार तक शांतिपूर्ण पदयात्रा में हिस्सा लिया। यह यात्रा 20 नवंबर 2025 को सारनाथ से शुरू हुई थी। यह जौनपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ और हरदोई के विभिन्न बुद्ध विहारों से होते हुए 14 दिसंबर को संकिसा (फर्रुखाबाद) में संपन्न होगी। 7 दिसंबर को धम्म चारिका का पड़ाव बालामऊ बुद्ध विहार में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहा। बुद्ध विहार पहुंचने पर भिक्खुओं और उपासकों को सामूहिक भोजन कराया गया। इसके उपरांत भिक्खुओं ने धम्म देसना दी, जिससे उपस्थित जन लाभान्वित हुए। देसना में धार्मिक एकता, मैत्री, बंधुत्व और सामाजिक समता को मजबूत करने पर जोर दिया गया। भिक्खुओं ने इस बात पर बल दिया कि समाज के पिछड़े, दलित और असहाय वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना ही समतामूलक राष्ट्र निर्माण का मार्ग है। इस अवसर पर भिक्खु करुणानंद, भिक्खु चंदिमा, भंते बुद्ध रतन सहित बलराम मौर्य, जेपी बौद्ध, रघुनाथ मौर्य, रंजीत राव, विनय गौतम, हेमंत गौतम जैसे अनेक उपासक-उपासिकाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन, पत्रकारों और स्थानीय लोगों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।
https://ift.tt/AJtGz0v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply