बरेली के आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भारत आमद पर उनका स्वागत किया है। मौलाना ने कहा कि भारत और रूस के बीच दोस्ताना रिश्ते दशकों से चले आ रहे हैं। दोनों देशों की दो बड़ी शख्सियतें जब एक मंच पर बैठेंगी तो कई अहम मुद्दों पर समझौते होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन का भारत आने पर दिल से स्वागत करता हूं। आर्थिक और रक्षा सहयोग पर बड़े फैसलों की उम्मीद मौलाना रजवी ने बताया कि भारत ने आर्थिक, सांस्कृतिक और रक्षा क्षेत्र में रूस के साथ कई अहम समझौते किए हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए कुछ खास फैसले ले सकते हैं। अमेरिका–कनाडा से संबंधों में उतार-चढ़ाव, रूस पर भरोसा कायम मौलाना ने कहा कि भारत के अमेरिका और कनाडा से भी अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन इन संबंधों में समय-समय पर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर लगाए गए टैरीफ को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। उन्होंने कहा कि रूस ऐसा देश है, जिसने हमेशा भारत के साथ बराबर के साझेदार जैसा व्यवहार किया है। देश के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद है कि वह भारत की मजबूती, एकता और अखंडता को और बेहतर बनाने के लिए आगे भी मजबूत कदम उठाते रहेंगे।
https://ift.tt/RNGrsoU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply