सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु क्षेत्र में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार को सुरक्षा बलों ने पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में थाना कपिलवस्तु पुलिस, एसएसबी, नेपाल पुलिस और एपीएफ नेपाल के जवान शामिल थे। इसका उद्देश्य सीमा पार से होने वाली तस्करी, अवैध आवागमन और संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना था। गश्त के दौरान सीमा से सटे गांवों, पगडंडियों और अन्य रास्तों पर विशेष निगरानी रखी गई। सुरक्षा अधिकारियों ने एक समन्वय बैठक भी की, जिसमें अवैध वस्तुओं की तस्करी, मानव तस्करी और अन्य सीमा पार अपराधों पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और सीमा सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अभियान के दौरान ग्रामीणों से भी बातचीत की गई और उन्हें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या सुरक्षा बलों को देने के लिए जागरूक किया गया। इस संयुक्त कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करों और अपराधियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। दोनों देशों की सुरक्षा टीमें सीमा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए मिलकर सतर्कता बढ़ा रही हैं। यह गश्त एक स्पष्ट संदेश देती है कि सीमा पर सुरक्षा कड़ी है और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/nTe6upD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply