हमारा एयर डिफेंस सिस्टम सिर्फ मिसाइल नहीं है। रडार, एयर डिफेंस सिस्टम का बहुत महत्वपूर्ण भाग है। जिसे भारत बना रहा है। देश में रक्षा उत्पादों पर तेजी से काम चल रहा है। रडार टेक्नोलॉजी डेवलप हो चुकी है और हम काफी आगे हैं। डिफेंस सिस्टम बनाने में जल्दी ही भारत आत्मनिर्भर बना जाएगा। बस इसमें थोड़ा सा समय लगेगा। यह बात भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत्त एयर मार्शल दीप्तेंदु चौधरी ने कही। वायु सेना के एयर मार्शल और नेशनल डिफेंस कॉलेज (NDC) के 32वें कमांडेंट रहे दीप्तेंदु चौधरी कानपुर में हुए बुद्धजीवी सम्मेलन में कानपुर आए। यहां उन्होंने दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है। रक्षा उत्पाद बनाने में भी भारत काफी आगे है और जल्दी ही देश अपनी टेक्नोलॉजी डेवलप करके आत्मनिर्भर भी बनेगा। फौज की नौकरी आसान नहीं, ये एक जज्बा है पूर्व एयर मार्शल ने कहा कि फौज की नौकरी आसान नहीं है। ये एक जज्बा है, जिसे जीना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पहले युवाओं को पास सीमित विकल्प थे, इसलिए फौज की ओर आकर्षण ज्यादा था। लेकिन आज युवाओं को पा विकल्प बहुत ज्यादा हैं। इसलिए फौज की ओर युवाओं का ध्यान नहीं जाता है। युवा घर बैठे ही इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके ही लाखों कमा लेते हैं। लेकिन आज भी फौज की ओर युवाओं का रुझान कम नहीं हुआ है। देश में बड़ी संख्या में युवा फौज में आते हैं और सेना ज्वाइन करते हैं। ये एक जज्बा था, जो न पहले कम हुआ था और न ही आज कम हुआ है। अग्निवीर युवाओं के लिए बड़ा विकल्प देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है। हमारे देश में पुराने समय में ग्रेजुएशन करना बड़ी बात थी। लेकिन आज हमारे समय में कई प्रोफेशनल डिग्री की भी कोई अहमियत नहीं है। डिग्री लेकर भी सबको नौकरी नहीं मिलती है। अग्निवीर का विकल्प एक बड़ा ऑप्शन है। फौज में जाने के लिए अग्निवीर एक बड़ा विकल्प है। क्योंकि फौज का भी एक बाउंडेशन है। फौज में जाने के लिए एक उम्र की सीमा है। अग्निवीर से जुड़ने के बाद कई सारी नौकरियों के रास्ते खुल जाते हैं। इसलिए निश्चित तौर पर अग्निवीर देश के युवाओं के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो उन्हें नौकरी के साथ एक सुनहरा भविष्य दे सकता है। यूथ ही फौज का भविष्य आज फौज में टेक्नोलॉजी का ट्रांसफॉरमेशन हो रहा है। आज की जेनरेशन टेक्नोलॉजी को तेजी से ग्रहण करती है। ऐसे युवाओं की फौज में बहुत जरूरत है। क्योंकि यूथ ही फौज का आगे का भविष्य है, इसलिए ऐसे युवाओं की फौज में बहुत ज्यादा जरूरत है, जो टेक्नोलॉजी को समझते हैं और फौज से जुड़कर इसका सही इस्तेमाल कर सकते हैं। युवा फौज को अपना लक्ष्य बनाए एयर मार्शल दीप्तेंदु चौधरी ने कहा कि युवा फौज जरूर ज्वाइन करें और लाइफ को इंज्वाय करें। उन्होंने कहा कि सिर्फ फौजी ही देश की अकेले सेवा नहीं करते। देश का हर व्यक्ति अपना काम कर रहा है और देश के विकास में योगदान देते हुए कहीं न कही देश की सेवा कर रहा है। बस युवा फौज से जुड़े और जीवन को जीते हुए देश की सेना को मजबूत करें।
https://ift.tt/Ypy3Pbt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply