भारतीय सेना की सूर्या कमांड ने बाराबंकी के शिंगारा ट्रेनिंग स्कूल में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के जवानों के लिए दो दिवसीय CIED (काउंटर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। यह प्रशिक्षण जगजीवन राम नेशनल आरपीएफ एकेडमी, लखनऊ के डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स के तहत आयोजित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में 40 से अधिक आरपीएफ प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य रेलवे परिसरों में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से जुड़े खतरों की पहचान, रोकथाम, बचाव और प्रभावी प्रतिक्रिया के कौशल को मजबूत करना था। प्रशिक्षण में रेलवे बोगी और प्लेटफॉर्म की गहन तलाशी, फर्स्ट रिस्पॉन्डर ड्रिल, सुरक्षा प्रोटोकॉल, पोस्ट ब्लास्ट इन्वेस्टिगेशन (PBI) और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रक्रियाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। प्रशिक्षुओं को आधुनिक CIED उपकरणों के साथ फील्ड अभ्यास, लाइव प्रदर्शन और व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर से प्रतिभागियों की परिचालन जागरूकता, आत्मविश्वास और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। प्रशिक्षण में शामिल सभी जवानों ने कार्यक्रम की उपयोगिता की सराहना की। भारतीय सेना ने इस अवसर पर दोहराया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे तथा सार्वजनिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सुरक्षा बलों को निरंतर सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
https://ift.tt/A9iY8aV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply