गोंडा के जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट ग्राउंड में चार दिवसीय टीचर्स प्रीमियर लीग गोंडा सीजन-2 का आयोजन शुरू हुआ। भारतीय क्रिकेटर अंकित सिंह राजपूत ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। गोंडा पहुंचने पर अंबेडकर चौराहे पर शिक्षकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्टेडियम पहुंचने के बाद अंकित सिंह राजपूत ने जिले के 16 विकास खंडों से आई 16 टीमों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने पहली गेंद पर छक्का मारकर टीचर्स प्रीमियर लीग गोंडा सीजन-2 का औपचारिक शुभारंभ किया। यह क्रिकेट प्रतियोगिता 14 दिसंबर से शुरू हुई है और 18 दिसंबर तक चलेगी। फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेटर अंकित सिंह राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट आज जितना मजबूत है, उतना किसी अन्य देश की टीम नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत में हर व्यक्ति की क्रिकेट में रुचि है और वह कहीं न कहीं क्रिकेट खेलता भी है। उन्होंने गोंडा में शिक्षकों द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की, जो बच्चों के भविष्य को बनाने का काम करते हैं। अंकित ने उम्मीद जताई कि यहां से शिक्षकों की अच्छी टीमें निकलेंगी, जो प्रदेश और देश में खेलेंगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन विशाल एंड टीम गोंडा द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक संघर्ष समिति के सतीश पांडे, शिक्षक साथी विपिन मिश्रा और विशाल हैं। उद्घाटन के दौरान शिक्षक संघर्ष समिति के सहसंयोजक गौरव पांडेय, अटेवा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अमर यादव, विकास मौर्या, मशहूर क्रिकेटर चंद क्रिकेटर, भाजपा नेता मैन मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में दर्शक भी नेहरू स्टेडियम के क्रिकेट ग्राउंड में प्रतियोगिता देखने पहुंचे।
https://ift.tt/jI8Tuoc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply