भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ग्राम सिखेड़ा में घटिया सड़क निर्माण की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं गई तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि ग्राम सिखेड़ा में प्रधान कोटे से 600 मीटर सड़क का निर्माण 2 दिसंबर को किया गया था। निर्माण के मात्र एक महीने बाद ही सड़क उखड़नी शुरू हो गई थी। संबंधित अधिकारियों से मामले की शिकायत की, लेकिन प्रधान के प्रभाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने तुरंत ठेकेदार और संबंधित जेई से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जिला स्तर के किसी भी अधिकारी ने सड़क के मानक और सामग्री की जांच के संबंध में कोई कदम नहीं उठाया। किसान मोर्चा के जिला सचिव दिनेश चौहान ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और ठेकेदार ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की निर्देश दिए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सड़क का निर्माण कार्य दोबारा कराया जाए और निर्माण में उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता की गहन जांच की जाए। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की भी मांग की। कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो उनका संगठन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगा।
https://ift.tt/4NIqjfn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply