मुरादाबाद में सत्ता की हनक और नशे के मेल ने सड़क पर जमकर हंगामा खड़ा किया। मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार रात भाजपा विधायक प्रतिनिधि’ का बोर्ड लगी एक तेज रफ़्तार महिंद्रा थार ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद नशे में धुत युवकों ने पीड़ितों के साथ मारपीट भी की। घटना मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि बिहार स्थित भाजपा कार्यालय के पास स्थित मोड़ की बताई जा रही है , प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार की रफ़्तार इतनी तेज थी कि वह मोड़ पर मुड़ते समय अनियंत्रित हो गई। थार ने सड़क किनारे खड़ी दो कारों और एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर से बाइक और कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। थार में सवार 5 युवक कथित तौर पर भारी नशे की हालत में थे। हादसे के तुरंत बाद जब स्थानीय लोगों और क्षतिग्रस्त वाहनों के मालिकों ने उन्हें रोकना चाहा, तो युवकों ने अपनी गलती मानने के बजाय विवाद शुरू कर दिया। नशे में धुत युवकों ने रसूख दिखाते हुए कार मालिकों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की आरोप है कि नशे में धुत इन युवकों ने अपनी रसूख दिखाते हुए कार मालिकों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की। इस दौरान सड़क पर काफी देर तक हंगामा होता रहा, जिससे जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही मझोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और थार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और तहरीर के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/MRDw63A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply