संभल लोकसभा सीट से भाजपा के पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाया गया है। उनके साथ ही संभल लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे स्व. मुलायम सिंह यादव के सामने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह को भी राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की सूची में स्थान मिला है। रविवार को लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की विधिवत घोषणा की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय परिषद के प्रमुख सदस्यों का ऐलान किया और सूची नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी। राष्ट्रीय परिषद में संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर 2019 और 2024 में चुनाव लड़कर हारने वाले पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी को जगह मिली है। उन्होंने 2022 में मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा से भी चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। परमेश्वर लाल सैनी बहुजन समाज पार्टी की सरकार में एमएलसी बने थे। वर्ष 2014 और 2017 में भाजपा की सफलता के बाद उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की पूरी सूची सामने आने के बाद परमेश्वर लाल सैनी और भूपेंद्र चौधरी का नाम सार्वजनिक होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। परमेश्वर लाल सैनी को सोशल मीडिया और व्यक्तिगत फोन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परमेश्वर लाल सैनी ने कहा कि पार्टी ने उन पर बड़ा भरोसा जताया है और वह लगातार पार्टी द्वारा दी जा रही जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।
https://ift.tt/bjp1CaP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply