फर्रुखाबाद में सोमवार को भाजपा उत्तर प्रदेश के महामंत्री अनूप कुमार गुप्ता ने मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने अमृतपुर और सदर विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग बैठकें कीं।
संकिसा के पंचायत भवन में आयोजित बैठक के दौरान, प्रदेश महामंत्री ने बताया कि पूरे जनपद में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अमृतपुर के नीम करोली मंडल में विभिन्न बूथों पर अभियान का कार्य 50% से भी कम हुआ है।
उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल बैठक में चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर अमृतपुर विधानसभा के नीम करोली मंडल में अपेक्षाकृत कम कार्य होने की बात कही थी। अभियान की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है, इससे पहले सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर युद्ध स्तर पर कार्य कर अभियान को गति देनी होगी।
गुप्ता ने विशेष रूप से नीम करोली मंडल के सिरौली गांव का उल्लेख किया, जहाँ 50% से भी कम कार्य हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे तीन दिन के भीतर कार्य को वर्गीकृत करते हुए सभी कमजोर बूथों पर शत प्रतिशत कार्य पूरा करें।
उन्होंने भाजपा के अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ताओं से अनुसूचित बहुल इलाकों में पहुंचकर लोगों को अभियान से जोड़ने का आग्रह किया। साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 6 दिसंबर को की गई घोषणा के अनुसार, सभी अनुसूचित बस्तियों में स्थित अंबेडकर प्रतिमाओं को संरक्षित करने की जानकारी देने को कहा।
मुख्यमंत्री ने अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश की अंबेडकर प्रतिमाओं को संरक्षित करने की घोषणा की थी। इसके तहत, जिन प्रतिमाओं पर छत या बाउंड्री वॉल नहीं है, उन्हें बनवाने का कार्य किया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कार्यकर्ताओं से टोली बनाकर उन बूथों पर अभियान को गति देने का आह्वान किया, जहाँ कार्य धीमा पड़ा है। बैठक में अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित और जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/7gZ3nmH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply