DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने मतदाता सूची शुद्धिकरण पर दिया जोर:बस्ती में प्रियंका बोलीं- पात्र का नाम न कटे, अपात्र का न जुड़ने पाए

बस्ती में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की समीक्षा के लिए सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने की, जबकि भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस दौरान वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि भाजपा का स्पष्ट लक्ष्य है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न कटे और किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में न जुड़ने पाए। उन्होंने बताया कि पूर्व में मतदाता सूची में कई त्रुटियाँ सामने आती थीं, जैसे एक ही व्यक्ति का नाम कई स्थानों पर दर्ज होना या मृत/स्थानांतरित लोगों के नाम सूची में बने रहना। इससे मतदाता सूची की शुद्धता प्रभावित होती थी और मतदान प्रतिशत पर भी प्रतिकूल असर पड़ता था। रावत ने कहा कि इन्हीं त्रुटियों को सुधारने के लिए एसआईआर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने विपक्ष पर इस प्रक्रिया को लेकर अनावश्यक भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा राष्ट्रहित व लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने, त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को ठीक कराने और युवाओं को मतदाता सूची में शामिल कराने में सक्रिय सहयोग दें। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है और भाजपा इसे पारदर्शी, मजबूत तथा त्रुटिरहित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बूथ, सेक्टर और मंडल स्तर पर सभी इकाइयों को अभियान में पूरी गंभीरता से जुड़ने और अपने क्षेत्रों में आवश्यक संशोधन व नए नाम जोड़ने के लिए परिवार-वार जानकारी जुटाने का निर्देश दिया। मिश्र ने विश्वास व्यक्त किया कि जनसहयोग और संगठन की सक्रियता से बस्ती जिले की मतदाता सूची शत-प्रतिशत त्रुटिरहित बनाई जाएगी। इस बैठक में संजय चौधरी, रवि सोनकर, संजय जायसवाल, गजेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर मुन्ना, प्रत्युष विक्रम सिंह, भानु प्रकाश मिश्र, वैभव पाण्डेय, अखण्ड सिंह, राकेश शर्मा, दिलीप पाण्डेय और मानस भूषण त्रिपाठी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/kjKOYBa

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *