नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के आरोप पत्र को दिल्ली की स्थानीय अदालत द्वारा लेने से इन्कार करने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय (लखनऊ) का घेराव करने जा रहे कांग्रेस के नगर ग्रामीण जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला व कांग्रेसियों को जाजमऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। जाजमऊ चौराहे पर चकेरी व जाजमऊ पुलिस ने तीन गाड़ियों को रोका। कांग्रेसियों को गाड़ी से उतारकर जाजमऊ थाने लाया गया। जहां कुछ देर हिरासत में रखे जाने के बाद जिलाध्यक्ष को चकेरी थाने की जीप से कचहरी स्थित कार्यालय भेज दिया गया। जमकर हुई नारेबाजी हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेसियों ने थाने आते समय जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर हम लोग लखनऊ जा रहे थे। तभी हमको हिरासत में लिया गया है। हम लोगों को जाजमऊ में रोककर थाने लाया गया है। हम लोग सड़कों पर उतर चुके हैं। अब हमको भाजपा की निरंकुश सरकार जो कि ईडी, सीबीआई व पुलिस का दुरुपयोग करके हम लोगों का मनोबल तोड़ना चाहती है। इनको हम लोग सफल नहीं होने देंगे। संवैधानिक अधिकारों का हनन जाजमऊ चौराहे के पास चकेरी व जाजमऊ थाने की पुलिस ने जिलाध्यक्ष समेत 17-18 कांग्रेसियों को हिरासत में लिया। हालांकि कुछ देर बाद सभी को रिहा कर दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने मौके से एसीपी चकेरी से बातचीत की। हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने संवैधानिक अधिकारों का हनन किए जाने की बात कही।
https://ift.tt/pAlaJPG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply