मुजफ्फरनगर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के कछोली गांव में भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर से कथित तौर पर परेशान होकर पलायन के पोस्टर लगाए गए हैं। गांव के एक ही परिवार के 10 घरों पर ये पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिनमें ठाकुर समाज के होने का दावा करते हुए भाजपा नेता से त्रस्त होकर पलायन करने की बात कही गई है। पीड़ित अंकुर राणा ने आरोप लगाया है कि प्रमुख अक्षय पुंडीर ने उनसे रंजिश रखी है। राणा के अनुसार, पिछले 10 सालों में उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज न होने के बावजूद उनकी हिस्ट्रीशीट खुलवा दी गई है। परिवार के सदस्यों का यह भी कहना है कि भाजपा नेता ने उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया है और उन पर एनकाउंटर कराकर हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। प्रभावित परिवारों का कहना है कि वे ठाकुर समाज से हैं और योगी सरकार का समर्थन करते हैं। हालांकि, उनका मानना है कि ऐसे नेताओं के कारण पार्टी की छवि खराब हो रही है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए गांव से पलायन करने पर मजबूर होने की बात कही है। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भाजपा नेता अक्षय पुंडीर की ओर से इस मामले में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारी मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।
https://ift.tt/qhOJeB3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply