शाहजहांपुर में भाजपा नेता के होटल पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ गया है। इस घटना को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात की। उन्होंने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है। यह घटना 19 दिसंबर को तिलहर के नगरिया पुलिस चौकी के पास स्थित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह के ‘ब्रदर्स इन’ होटल में हुई थी। दो कार सवार युवकों ने होटल के बाहर कुर्सियां तोड़ दीं और जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने होटल के सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की और उसे कार में डालकर ले जाने का प्रयास भी किया। इस मारपीट में होटल मालिक दिवाकर सिंह समेत चार लोग घायल हो गए थे। आरोपियों ने मौके पर मौजूद दो कांस्टेबल के साथ भी धक्का-मुक्की और अभद्रता की थी। रविवार को इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे थे। पुलिस ने भाजपा नेता के भाई की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके अतिरिक्त, पुलिस से धक्का-मुक्की और अभद्रता के मामले में चौकी इंचार्ज की तहरीर पर तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। सोमवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के महासचिव अवधेश सिंह तोमर ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर घटना की निंदा की और सख्त कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं ने मांग की कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया जाए। उन्होंने दिवाकर सिंह और उनके होटल को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की। एसपी ने अधिवक्ताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अधिवक्ताओं ने बताया कि जिन आरोपियों ने होटल पर हमला किया है, वे पहले भी एक पॉश कॉलोनी में उत्पात मचा चुके हैं। उन्होंने जोर दिया कि आरोपियों ने पुलिस से अभद्रता कर कानून को चुनौती दी है, इसलिए उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई आवश्यक है ताकि वे लंबे समय तक जेल में रहें।
https://ift.tt/6SzWyJX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply