जालौन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष लिखी एक ब्लैक स्कॉर्पियो ने मंदिर में घुस गई। जिसकी चपेट में आने से मंदिर के पुजारी गाड़ी के नीचे दब गईं। आनन फानन में लोगों ने गाड़ी को बैक कराया, उसके बाद उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उरई शहर कोतवाली क्षेत्र के टाउन हॉल स्थित जेडीसी बैंक के सामने बने शिव मंदिर में मंगलवार शाम सवा 5 बजे हुआ है। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है। बताया जाता है कि गाड़ी कोई नाबालिग लड़का चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो (UP 92 AR 8082) भाजपा नेता बाबू राम पाल के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो कोंच के रहने वाले हैं। वो हादसे के वक्त में गाड़ी में थे या नहीं, इसका पता अभी नहीं लग पाया है। बताया जाता है कि मंदिर के करीब आते ही अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सीधे मंदिर के मुख्य द्वार से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मंदिर की दीवार, चबूतरा और मूर्तियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। उस समय मंदिर परिसर में सफाई कर रहीं पुजारी की पत्नी कमला कार की चपेट में आ गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत गंभीर रूप से घायल कमला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू कर दिया। कमला मंगलवार शाम को रोजाना की तरह मंदिर की साफ-सफाई कर रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद कार सवार भाजपा नेता स्कॉर्पियो समेत मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में स्कॉर्पियो को तेज रफ्तार में मंदिर की ओर मुड़ते और टक्कर मारते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त हिस्सों का विवरण तैयार किया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन मालिक और चालक की पहचान की जाएगी तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/QiG8Rdv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply