गाजीपुर के जमानिया कोतवाली क्षेत्र के टिसौरा गांव में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विश्वकर्मा राम उर्फ बाबा विश्वकर्मा की पीटकर हत्या कर दी गई थी। उनका शव शुक्रवार सुबह गांव की सड़क पर खून से लथपथ मिला। पास में उनकी बुलेट मोटरसाइकिल भी गिरी हुई थी। विश्वकर्मा राम टिसौरा गांव की ग्राम प्रधान बिंदु देवी के बेटे थे। वे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ-साथ भाजपा अनुसूचित मोर्चा के गाजीपुर-जमानिया मंडल अध्यक्ष भी थे। परिजनों ने बताया कि उनका गांव के कुछ लोगों से भूमि विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर पहले भी कई बार कहासुनी और धमकियां दी जा चुकी थीं। घटना के बाद मृतक की मां बिंदु देवी ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के पांच लोगों ने साजिश के तहत उनके बेटे को घेरकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने श्यामनारायण राय, राजेंद्र राय, सचितानंद राय, हिमांशु राय और मुकेश राय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, घटना के दो दिन बाद भी नामजद सभी आरोपी फरार हैं। क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। इस हत्या से इलाके में आक्रोश है और परिजन जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/I7Eybzc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply