कासगंज के भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अपने संबोधन में नीरज शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रनिर्माण, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यकर्ताओं से वाजपेयी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाथरस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी थे। उन्होंने अटल जी के जीवन दर्शन, सादगी और राष्ट्रहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों पर अपने विचार साझा किए। विधायक देवेंद्र राजपूत ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी का जीवन आज की राजनीति के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने वाजपेयी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने को सभी की जिम्मेदारी बताया। मंच पर रमेश साहू, महेंद्र राना, कौशल साहू, नवल कुलश्रेष्ठ, रामेश्वर दयाल मेहरे और आकाशदीप रानू सहित कई अतिथि उपस्थित थे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय सोलंकी ने किया। सम्मेलन में डॉ. बी.डी. राणा, शिवकुमार भारद्वाज, डॉ. शैलेन्द्र यदुवंशी, शिवप्रताप सोलंकी, रामनिवास राजपूत, डॉ. खूब सिंह, डॉ. मनोज शर्मा, सांत्वना पाराशर, स्नेह लता शर्मा, अमृता सिंह, मंडल अध्यक्ष आदित्य दुबे, दीपक ठाकुर, मयंक वैश्य, आशुतोष त्रिवेदी, अरविन्द पाण्डेय, आलोक कुलश्रेष्ठ, हिमांशु उपाध्याय, अजय शर्मा सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/gHKzEum
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply