आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी लालगंज के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके अधिकारियों के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रकाशित टेंडर जिसका पूर्व में ही किसी अन्य कार्यदायी संस्था या स्वयं जिला पंचायत की ओर से पूर्व में परियोजनाओं के माध्यम से कार्य कराया जा चुका था। इसकी जांच सीडीओ ने डीडीओ संजय सिंह व मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में नौ सदस्यीय कमेटी गठित की, कमेटी की ओर से आठ कार्यों की जांच की गई। इसमें से सात कार्यों को पूर्व में होने को शिकायत सही पाई गई। कमेटी ने जांच रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपी। डीएम ने जांच रिपोर्ट को शासन को भेज दी थीं। उसके बाद जांच को पंचायती राज समिति-विधान परिषद उत्तर प्रदेश में अनूप गुप्ता सदस्य विधान परिषद व प्रदेश महामंत्री भाजपा के द्वारा मेरे पत्र पर अपील की गई थी। लम्बी लड़ाई के बाद मिली सफलता आरोप लगाया कि आजमगढ़ का जिला पंचायत विभाग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। जिला स्तरीय जांच में हुआ दोष सिद्ध-अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विद्या शंकर पाण्डेय, प्रभारी अभियंता रविंद्र यादव व अवर अभियंता, गणेश पाल प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, पकड़ में आने पर अब कुल एक करोड़ 27 लाख, 78 हज़ार के काम श्रमदान होंगे। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टालरेंस की नीति है। इसलिए निश्चित ही भ्रस्टाचारियों पर कठोर कार्रवाई होगी। समाजवादी पार्टी के लोगों को भ्रष्टाचार किसी भी दम पर नहीं करने देंगे। भाजपा नेता ने कहा कि जिला पंचायत में भ्रष्टाचार सदर विधानसभा से 9 बार के विधायक दुर्गा प्रसाद यादव और उनके पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव की शह पर हुए हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग किया की इन दोनों पिता-पुत्र पर भी कार्रवाई हो।
https://ift.tt/kNgphPj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply