DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भाजपा नेताओं ने डीएम से की मुलाकात:बस्ती में जनहित, कानून-व्यवस्था और भ्रामक सूचनाओं पर चर्चा

बस्ती में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना से मुलाकात की। दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में हुई इस बैठक में जनहित, कानून-व्यवस्था और जिले से जुड़े विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल ने आमजन की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की। बैठक के दौरान शहर और जिले में शांति, सौहार्द तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानबूझकर भ्रामक और भड़काऊ सूचनाएं फैलाकर माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की आवश्यकता जताई। नेताओं ने कहा कि ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाना जरूरी है ताकि समाज में भयमुक्त वातावरण बना रहे। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमसागर त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनसमस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने बताया कि जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रशासन के समक्ष गंभीरता से रखा गया है और उम्मीद है कि इन पर शीघ्र सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। त्रिपाठी ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय से सुशासन को मजबूत करने पर बल दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में सुशासन, सुरक्षा और जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी प्रशासन के साथ निरंतर संवाद और समन्वय बनाकर जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। मिश्र ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमसागर त्रिपाठी के साथ यशकांत सिंह, सुशील सिंह, पवन कसौधन, प्रमोद चौधरी गिल्लम, राकेश श्रीवास्तव, भानुप्रकाश मिश्र, चंद्रशेखर मुन्ना और अमृत वर्मा मौजूद रहे।


https://ift.tt/7nwWki9

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *