फतेहपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत समारोह के दौरान हुई जेबकटी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी के 3800 रुपये और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। उसे न्यायालय में पेश किया गया है। यह घटना बीते 12 दिसंबर को हुई थी। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के स्वागत समारोह का आयोजन सौंरा स्थित स्वागत स्थल पर किया गया था। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर कुछ लोगों की जेब काट ली गई थी। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मुहल्ला निवासी अंकित मिश्र पुत्र संकठा ने इस संबंध में मलवां पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि अज्ञात चोरों ने स्वागत समारोह में पर्स, नकदी और कुछ जरूरी कागजात चुरा लिए थे। तहरीर के आधार पर मलवां पुलिस ने मु0अ0सं0 321/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कैंची मोड़ से सौ मीटर आगे बिन्दकी की ओर जाने वाले रास्ते से आरोपी अमित कुमार पुत्र बृजकिशोर सिंह को गिरफ्तार किया। अमित कुमार फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के कौरारा रोड बाईपास, सिरसागंज का निवासी है। पुलिस ने आरोपी अमित कुमार के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक स्विफ्ट कार और चोरी के 3800 रुपये बरामद किए। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार यादव, रितेश कुमार मौर्या, कांस्टेबल अभिषेक दुबे और रवि कुमार शामिल रहे।
https://ift.tt/RnWoQFV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply