लखनऊ में भाजपा के 3 सबसे बड़े नेताओं को समर्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनकर तैयार हो गया है। यह लखनऊ के बसंतकुंज में बनाया गया है। 68 एकड़ में बन रहे इस पार्क में 3 हेलीपैड होंगे। मैदान में एकसाथ 1 लाख लोग यहां इकट्ठा हो सकेंगे। अंदर और बाहर 1-1 हजार की क्षमता की दो पार्किंग बनाई गई है। इस पार्क में पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पार्टी संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63-63 फीट ऊंची प्रतिमाएं बनाई गई हैं। यह भाजपा के इन नेताओं की देश में बनी सबसे बड़ी मूर्तियां हैं। पूरा पार्क कमल की आकृति में बना है। पार्क को ‘राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल’ नाम दिया गया है। यह पार्क गोमती नदी के एकदम किनारे बनाया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कार्यदायी संस्था को 20 दिसंबर तक में प्रेरणा स्थल को हैंडओवर करने का निर्देश दिया है। उसके बाद 25 दिसंबर को अटलजी की जयंती पर पीएम मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें निमंत्रण भी भेजा जा चुका है। ग्राफिक्स में पढ़िए.. प्रेरणा स्थल में और क्या होगा खास… सबसे पहले 2 ड्रोन तस्वीरें देखिए… 1000-1000 गाड़ियों की क्षमता की दो पार्किग
प्रेरणा स्थल के अंदर और बाहर करीब 1000-1000 गाड़ियों की दो पार्किग बनाई गई हैं। चहारदीवारी के बहार भी एक हजार गाड़ियों की पार्किंग की जा सकेगी। स्मारक में प्रवेश के लिए VVIP और VIP गेट बनाए गए हैं। पब्लिक की इंट्री और निकास के लिए अलग-अलग गेट बने हैं। यहां ग्रीन कॉरिडोर और आईआईएम रोड के जरिए पहुंच सकते हैं। वाटर बॉडी में लगाई गईं मूर्तियां, चारो ओर फाउंटेन
प्रेरणा स्थल में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विशालकाय मूर्तियां भी लगाई गई हैं। तीनों मूर्तियों को वाटर बॉडी में फाउंटेन के बीच में लगाया गया है। इनकी ऊंची 63 फीट है। रात के लिए इसमें रंगीन लाइटें लगाई गई हैं। म्यूजियम के लिए कोलकाता और जयपुर में हुआ रिसर्च यहां तीनों नेताओं को लेकर एक म्यूजियम भी बनाया जा रहा है। इसमें म्यूजियम क्यूरेशन का काम पैन इंटेल कॉम कंपनी के जरिए से कराया जा रहा है। कंपनी की टीम ने अलग-अलग शहरों में जाकर रिसर्च करके तीनों महान विभूतियों के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक तथ्य संकलित किए हैं। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में अहम जानकारी जुटाने के लिए टीम कोलकाता गई थी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य संकलित करने के लिए टीम ने जयपुर और दूसरे शहरों में गई थी। गैलरी में दिखाए जाएंगे लाइव विजुअल्स
प्रेरणा स्थल का म्यूजियम ब्लॉक लगभग 6300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बना है। इसमें 2 प्रवेश गेट बनाए गए हैं। म्यूजियम में कुल 5 गैलरी हैं। जिनमें महान विभूतियों की फोटो, स्टोन म्यूरल्स के साथ ही डिजिटल पैनल पर लाइव ऑडियो-वीडियो विजुअल्स प्रदर्शित किये जाएंगे। 12 इंटरप्रेटेशन वॉल विकसित की जा रही है। म्यूजियम अटल जी की कविताएं, लेख, भाषण प्ले-बैक में सुनायी देंगे। ———————– ये खबर भी पढ़िए… पूर्वी यूपी में फिर जमीन पर आई माफियाओं की जंग : ‘कोडीन भैया’ से खनन के काले खेल तक, क्यों छिड़ी वर्चस्व की नई जंग यूपी के पूर्वी हिस्से में माफियाओं का साया फिर से गहराने लगा है। खनन हो या फिर नशे का कारोबार। वर्चस्व की इस जंग में नए उभरते माफिया भी हाथ आजमाने की तैयारी में हैं। सीएम योगी की सख्ती के बाद भी कई बार पुलिस की खामोशी से इनके हौसले बढ़ते दिख रहे। (पूरी खबर पढ़िए)
https://ift.tt/RkZAwxf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply