भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पूरनलाल लोधी को एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपित सुभाष लोधी पर पहले भी रंगदारी वसूली के कई आरोप लग चुके हैं। घटना के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष ने सीबीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई और अपनी तथा परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। अटरिया निवासी पूरनलाल लोधी ने थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी को बताया कि सुभाष लोधी, जो पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर के रूप में दर्ज है, ने फोन कर मुकदमों की पैरवी और जमानत खर्च के नाम पर उनसे पैसे मांगे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो सुभाष ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह कार में बैठकर एक धमकी भरा वीडियो बनाते हुए दिखाई दिया, जिसे उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पूरनलाल के अनुसार, विवादों से बचने के लिए वे पहले भी सुभाष के परिवार को कई बार 20-20 हजार रुपये दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले सुभाष ने उनके तहेरे भाई की पत्नी और बच्चों को रास्ते में रोक लिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने घर के दरवाजे बंद कर सुरक्षा सुनिश्चित की थी। पूरनलाल ने यह भी आरोप लगाया कि सुभाष चरस और स्मैक का आदी है और नशे की हालत में किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि पीलीभीत बाईपास पर हुए एक गोलीकांड में भी सुभाष की संलिप्तता रही है। गांव में उसके परिवार का इतना आतंक है कि लोग शिकायत करने से डरते हैं। कुछ दिन पहले अटरिया के ही मान सिंह ने भी सुभाष और उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि सुभाष कुख्यात बदमाशों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रंगदारी वसूलता है और गांव में दहशत फैलाए रखता है। पुलिस ने पूरनलाल लोधी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/PTKGOrF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply