भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का मेरठ में समधियाना है। 3 साल पहले ही पंकज चौधरी की बड़ी बेटी श्रुति की शादी मेरठ दिल्ली रोड निवासी उमेश पटेल के बड़े बेटे उत्कर्ष के साथ हुई थी। तब पंकज चौधरी मेरठ आए थे। शादी के बाद अक्सर पंकज चौधरी मेरठ अपने समधियाने में आ चुके हैं।
जैसे ही उनके भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने की घोषणा हुई तो उमेश पटेल का पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनके समधी डॉ. उमेश पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष और अपने समधी से जुड़ी कुछ अहम बातें दैनिक भास्कर से साझा करते हुए कहा कि भाईसाहब को उनकी सेवा और त्याग का फल मिला है..पूरी बातचीत पढ़िए.. दोनो ंके बड़े बच्चों की शादी से जुड़ा रिश्ता डॉ. उमेश पटेल का परिवार मेरठ के दिल्ली रोड पर रामलीला ग्राउंड के पास रहता है। परिवार बिजनेसमैन है। कंकरखेड़ा और मेडिकल में परिवार के 2 पेट्रोल पंप हैं। साथ ही अपना बिजनेस है। उमेश पटेल की पत्नी कविता, बड़ा बेटा उत्कर्ष, छोटा बेटा उज्जवल हैं। बड़ा बेटा उत्कर्ष पिता के साथ ही बिजनेस देखता है। उत्कर्ष की ही शादी पंकज चौधरी की बड़ी बेटी श्रुति से हुई है। पूरी तरह अरेंज मैरिज है। दोनों के एक बेटा भी है। समधी उमेश पटेल अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री हैं। डॉ. उमेश ने इकनॉमिक्स से पीएचडी से की है इसलिए वो अपने नाम के आगे डॉ. लिखते हैं। सरल स्वभाव और मेहनत का फल मिला उमेश पटेल ने बताया कि शनिवार सुबह ही वो दिल्ली पंकज चौधरी से मिलने गए थे। रात ही बेेटा उत्कर्ष बहू श्रुति दोनों लखनऊ में पंकज चौधरी से मिलने उनके समारोह में पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि आज जिस पद के लिए उनके समधी पंकज चौधरी को पार्टी ने चुना है, यह सिर्फ उनकी मेहनत और सरल स्वभाव के साथ-साथ जमीन से जुड़े स्वभाव का ही परिणाम है। इसके साथ साथ उनका 7 बार सांसद बनना भी इसी बात का प्रमाण है कि ये इनका स्वभाव ही है जो आज वह यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए एक छोटे से कार्यकर्ता की तरह काम करने का ही फल आज उन्हें मिला है। दोस्ती को रिश्तेदारी में बदला डॉ. उमेश कुमार पटेल ने बताया कि वे खुद भी एक व्यापारी हैं और पंकज चौधरी का परिवार भी पुराना व्यापारी है। वे अक्सर मिलते रहते थे और साथ ही कुर्मी महासभा में राष्ट्रीय महामंत्री हैं तो समाज के नाते भी उनसे मुलाकात होती रहती थी। उनके बेटे की शादी हिंदू रीति रिवाज और संस्कृति को देखते हुए हुई थी। ये कोई लव मैरिज नहीं थी, बल्कि दोनों परिवारों की सहमति से अरेंज मैरिज हुई थी। उमेश कुमार की मेरठ , हिमाचल, और गुजरात में इंडस्ट्री है, जिनमें बड़ा बेटा उत्कर्ष मेरठ और हिमाचल देखता है और छोटा बेटा गुजरात में है। पंकज चौधरी का एक दो साल का नाती भी है । वह अक्सर मेरठ में आते रहते हैं।
परिवार के लिए पूरा वक्त निकालते हैं पंकज चौधरी के समधी डॉ. उमेश कुमार पटेल ने बताया कि उनको परिवार के साथ बैठ कर खाना खाना बहुत पसंद है। वे जब भी मेरठ या आसपास में कहीं भी आते हैं तो हमारे घर जरूर आते हैं। हम सभी साथ में बैठ कर खाना खाते हैं। इसके साथ ही मेरठ में उनका एक नाती भी है तो उसको मिलने भी वो अक्सर आते रहते है। बच्चों से उनको विशेष लगाव है। पंकज चौधरी का एक पोता और एक नाती है, जिनसे उनको विशेष लगाव है। जल्द ही मेरठ बुलाएंगे पंकज चौधरी के समधी उमेश कुमार पटेल ने कहा कि पंकज जी मेरठ आते रहते हैं। अगर वह मेरठ से होकर कहीं आगे भी जाते हैं या आसपास के इलाकों में भी आते हैं तब भी वह मेरठ हमारे आवास पर जरूर रख कर जाते हैं। क्योंकि अब वह प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं, इसके बाद हमने उनको बधाई तो दी है, लेकिन जल्द ही हम उनको मेरठ बुलाकर उनका एक भव्य स्वागत भी करेंग। जिसमें हम अपने सभी सगे-संबंधियों को बुलाएंगे। बधाई देने वालों के आ रहे फोन उमेश पटेल ने बताया कि पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मुझे बधाई संदेश मिल रहे हैं। चाहे डॉक्टर लॉबी में हो या राजनीति में जिन लोगों से भी उनका परिचय है और जिनको यह मालूम है कि पंकज चौधरी उनके समधी हैं, सुबह से ही उनके बधाई संदेश देने के लिए फोन आ रहे हैं। वह सभी कह रहे हैं कि एक बार पंकज जी को मेरठ जरूर बुलाएं, हम भी उनका स्वागत करेंगे। पश्चिम से नहीं छूटा प्रदेश अध्यक्ष का नाता निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के इस पद से हटने के बाद समझा जा रहा था कि पूर्वी क्षेत्र के व्यक्ति को इस पद की कमान देने से पश्चिम से सरकार का लगाव कम होगा। लेकिन पार्टी ने पंकज चौधरी को इस पद के लिए चुने जाने और मेरठ से उनका खास लगाव होने से यह कमी दूर होती दिख रही है।
https://ift.tt/W7Vh34m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply