हरदोई में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और जन्म शताब्दी वर्ष (अटल स्मृति वर्ष) के अवसर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 25 दिसंबर से जनपद में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। कार्यशाला का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित ने किया। कार्यशाला में जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कार्यकर्ताओं के समक्ष अटल स्मृति वर्ष के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि यह अभियान अटल जी के स्वच्छ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के विचारों को केंद्र में रखकर चलाया जाएगा। अभियान के तहत विद्यालयों में निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला और कविता पाठ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 24 दिसंबर को भाजपा कार्यालयों में अटल जी की प्रतिमा या चित्र के समक्ष दीपोत्सव का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त, 25 से 31 दिसंबर के बीच सभी विधानसभाओं में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इन सम्मेलनों में वक्ता अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे। 25 दिसंबर को जिला स्तर पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की तस्वीरें #AtalJanmshatabdiVarsh हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा की जाएंगी। 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा, जिसमें विद्यालयों में बच्चों और युवाओं को प्रेरित करने वाले कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यशाला में अटल जी के सुशासन, पोखरण-द्वितीय परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध के दौरान उनके नेतृत्व और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी प्रमुख उपलब्धियों को याद किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय परिषद के नवमनोनित सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/1ju69bS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply