शनिवार शाम को भाजपा जिला कार्यालय में अटल जन्मशताब्दी वर्ष समारोह को लेकर एक जिला कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला को जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य और जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने संबोधित किया। जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 25 दिसंबर का दिन भारतीय राजनीति और जनमानस के लिए ‘सुशासन का अटल दिवस’ है। उन्होंने बताया कि पूरा देश भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को एक आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी सौम्यता, सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के मन में जगह बनाई। देश उनके राजनीतिक योगदान के प्रति कृतज्ञ है। मौर्य ने आगे कहा कि अटल जी में ‘काल के कपाल पर लिखने’ का बल और कौशल दोनों थे। उन्होंने लीक पर चलने की परंपरा को नकार कर सामाजिक और राजनीतिक जीवन में शुचिता के नए उच्च मापदंड स्थापित किए। उनके बोले गए शब्द सीधे आम जनमानस के हृदय में उतर जाते थे। अटल जी को यह महारत हासिल थी कि कितना कहना है, कितना अनकहा रखना है और कब मौन रहना है। उन्होंने ‘हम केवल अपने लिए ना जीएं, औरों के लिए भी जीएं’ जैसे विचारों को विस्तार से समझाया। इसी क्रम में जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि 24 दिसंबर को अटल जी की स्मृति में सभी प्रतिमाओं और स्मारकों की साफ-सफाई और दीपोत्सव (दीप प्रज्वलन) का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से उनके जीवन के बारे में विभिन्न समाज और वर्गों के लोगों को जानकारी दी जाएगी। गुप्ता ने अन्य सभी कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक व जिला महामंत्री दीप चंद्र दिवाकर, पूर्व जिलाध्यक्ष जयचंद्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय, चक्रेश मिश्रा, जिला महामंत्री संजय जायसवाल, ब्रम्ह प्रसाद त्रिपाठी, जय प्रकाश विश्वकर्मा, जिला मंत्री प्रदीप कुमार शीलू पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, नितिन पासी, चेयरमैन अजुहा शांति कुशवाहा, लवकुश मौर्य, हुबलाल दिवाकर और डीसीएफ चेयरमैन चंद्र दत्त शुक्ल सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/VcZQ03a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply