जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को ‘वीर बाल दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने की। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि साहिबजादों का बलिदान युवाओं को राष्ट्रभक्ति और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा। मंत्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस दिन को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित करने को उन बलिदानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। संगोष्ठी में भाजपा के जिला प्रभारी अशोक चौरसिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने किया। पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने भी साहिबजादों के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंघानिया और संदीप सरोज सहित संगठन के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला आईटी संयोजक रोहन सिंह, सह-संयोजक अवनीश यादव, सोशल मीडिया संयोजक सिद्धार्थ राय और मल्हनी विधानसभा आईटी संयोजक दिग्विजय सिंह ने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में सहयोग किया। संगोष्ठी में जिले के समस्त मंडलों के मंडल प्रभारी, मंडल सह-प्रभारी और सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे। बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
https://ift.tt/NK5Vr37
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply