जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उनके योगदान को याद किया गया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि अटलजी भारतीय राजनीति में एक अजातशत्रु के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने राजनीति में एक विशिष्ट और सराहनीय मुकाम हासिल किया। प्रजापति ने बताया कि वाजपेयी जी ने अपने छात्र जीवन के दौरान 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेकर राष्ट्रवादी राजनीति में प्रवेश किया था। वे राजनीति विज्ञान और विधि के छात्र थे और कॉलेज के दिनों से ही उनकी रुचि विदेशी मामलों में थी। अजीत प्रजापति ने आगे कहा कि वाजपेयी जी ने पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था, लेकिन 1951 में भारतीय जन संघ (जो अब भाजपा है) में शामिल होने के बाद उन्होंने पत्रकारिता छोड़ दी। उन्होंने विभिन्न बहुपक्षीय और द्विपक्षीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने कूटनीतिक कौशल का परिचय दिया। वाजपेयी जी ने कई कविताएं भी लिखीं, जिनकी समीक्षकों ने सराहना की। जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने 1980 में हुए भाजपा के पहले अधिवेशन को याद करते हुए कहा कि अटलजी ने तब कहा था, “अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा।” गुप्ता ने जोर दिया कि आज उनका यह सपना साकार हुआ है। अमित श्रीवास्तव ने वाजपेयी के प्रमुख कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के माध्यम से देश को सड़क मार्ग से जोड़ा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कावेरी जल विवाद जैसे लंबे समय से लंबित मुद्दों का समाधान भी किया। इस अवसर पर आमोद सिंह, परविंदर चौहान, इंद्रसेन सिंह, घनश्याम यादव, नीरज मौर्य, अमरनाथ पांडेय, विकास ओझा, जय शंकर पाल, सुधांशु सिंह, प्रमोद प्रजापति, शरद टंडन और शुभम मौर्य सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/0OITgdE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply