संभल में भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनैतिक संगठन) ने किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने बिजली विभाग के अवर अभियंता वीरेंद्र पाल पर किसानों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई, तो 27 दिसंबर, शनिवार को जुनावई थाने का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन में बताया गया कि 4 दिसंबर को ग्राम मढकावली निवासी मुनेंद्र कुमार पुत्र लखपत सिंह के खिलाफ जुनावई थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसे संगठन ने फर्जी और निराधार बताया है। किसान नेताओं का आरोप है कि अवर अभियंता वीरेंद्र पाल क्षेत्र में किसानों पर समझौते का दबाव बनाते हैं और समझौता हो जाने पर तहरीरें वापस ले ली जाती हैं। संगठन का कहना है कि इस कार्यप्रणाली से किसानों में भय का माहौल है और भारी आक्रोश व्याप्त है। भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की खुले व निष्पक्ष तरीके से जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता जयवीर सिंह, ऋषिपाल सिंह, युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन यादव, रामवीर सिंह, वीरेश यादव, मुनेंद्र यादव, केदारी सिंह और ओमप्रकाश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। अवर अभियंता वीरेंद्र पाल का पक्ष अवर अभियंता वीरेंद्र पाल ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वे केवल विभागीय नियमों और प्रोटोकॉल के तहत विद्युत संबंधी मामलों का निस्तारण करते हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका किसी भी किसान या व्यक्ति के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का कोई उद्देश्य नहीं है।उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को उनकी कार्रवाई से असुविधा या गलतफहमी हुई है, तो वे प्रशासनिक जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे और मामले का निष्पक्ष समाधान चाहते हैं।
https://ift.tt/fjStUrJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply