DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भाई ने बहन का गला काटा, पिता खड़ा देखता रहा:लड़के से बात करती थी, मोबाइल पर सुन ली थी रिकॉर्डिंग, दोनों में हुआ झगड़ा

शाहजहांपुर में छोटे भाई ने बांके से बहन की गला रेतकर हत्या कर दी। खेत पर उसके गले पर 8 बार वार किया। कुछ दूर खड़ा होकर पिता यह सब देखता रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। खेत से बांका बरामद किया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया। पिता ने पहले पुलिस को गुमराह किया, कहा– बेटी ने सुसाइड किया है। लेकिन पुलिस को भाई पर ही शक था। पुलिस ने जब सीडीआर निकलवाई तो सच सामने आ गया। पिता की ही तहरीर पर बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, लड़की किसी लड़के से बात करती थी। भाई को उस पर शक था। छोटे भाई ने बहन के मोबाइल में युवक से बातचीत की एक रिकार्डिंग सुन ली। बहन ने मोबाइल छीनने की कोशिश की तो आरोपी भाई ने मार डाला। मामला सेहरामऊ दक्षिणी थाना का है। बेटी के लिए रिश्ता देख रहे थे पिता इटौरा गौटिया गांव में मदनपाल, पत्नी और अपने 10 बच्चों के साथ रहते थे। इनमें एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि 22 साल की बेटी मैना के लिए रिश्ता तलाशा जा रहा था। पांच दिन पहले पिता ने बेटी के लिए रिश्ता देखा तो, लेकिन किसी कारण रिश्ता तय नहीं हुआ। बहन का मोबाइल चलाते समय सुनीं रिकॉर्डिंग मंगलवार दोपहर मैना का छोटा भाई शेरू बहन का मोबाइल लेकर चलाने लगा। इसी बीच उसने फोन पर बहन और दूसरे युवक के बीच बातचीत की रिकार्डिंग सुन ली। रिकार्डिंग सुनने के बाद पहले घर के अंदर भाई बहन के बीच विवाद हुआ। भाई बहन को मोबाइल लेकर खेत पर भागा भाई मोबाइल छीनकर घर से 300 मीटर दूर खेत पर आ गया। पीछे पीछे उसकी बहन आ गई और वह मोबाइल छीनने लगी। तभी खेत पर रखे बांके से छोटे भाई शेरू ने बहन मैना की गर्दन पर ताबड़तोड़ आठ बार वार किया। जिससे उसकी गर्दन कटकर लटक गई। पिता ने बेटी के शव पर डाला दुपट्‌टा खून से लथपथ युवती खेत पर गिर गई। घटनास्थल से कुछ दूर पर पिता ने पूरी घटना देखी। फिर पिता मौके पर पहुंचा और फिर खुद बेटी के शव पर दुपट्टा डालकर ग्रामीणों को जानकारी दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी बांका छोड़कर मौके से भाग गया था। पिता ने पुलिस को गुमराह किया, कहा- बेटी ने सुसाइड किया ग्रामीणों की सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार और ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की। पिता ने पुलिस से कहा–उन्होंने हत्या करने वाले व्यक्ति को नहीं देखा। उन्होंने किसी पर शक भी नहीं जताया। बोले– हो सकता है कि बेटी ने बांके से खुद पर हमला कर आत्महत्या कर ली। क्योंकि बेटी कहती थी, उसको चारपाई के पास एक युवक दिखता है। वह बीमार लग रही थी। बेटी मां के साथ दूसरे घर में रहती थी हमने उसको कुछ दिन बाद दवा दिलाने के लिए कहा था। पिता ने बताया– उनके बेटे मेरे साथ अलग घर में रहते हैं। बेटी अपनी मानसिक रूप से बीमार मां के साथ अलग मकान मे रहती थी। रोज बेटी खाना बनाकर हमको लाकर देती थी। बेटी किसी दूसरे युवक से बात करती है। इसकी जानकारी नहीं थी। पिता के बयान से संतुष्ट नहीं थी पुलिस पिता के बयान से पुलिस संतुष्ट नहीं थी। पुलिस ने युवती के भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ की। साथ ही युवती के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई, जिसमें सामने आया कि युवती एक से अधिक लोगों से फोन पर बात करती थी। इसलिए जो रिश्ता देखा जा रहा था, उससे वह खुश नहीं थी। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया– बहन के मोबाइल में उसके भाई ने युवक से बातचीत की रिकार्डिंग सुन ली थी। दोनो के बीच खेत पर विवाद हुआ था। बांके से भाई ने उसके उस पर हमला कर हत्या कर दी। पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ————————- ये खबर भी पढ़ें…. नीले ड्रम वाली मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया:पति का आज ही बर्थडे मेरठ जेल में बंद नीले ड्रम वाली मुस्कान रस्तोगी ने बेटी को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने 6.50 बजे नॉर्मल डिलीवरी कराई है। मुस्कान और उसकी बच्ची स्वस्थ्य हैं। खास बात है कि मुस्कान जिस पति सौरभ की हत्या में आरोपी है, वह भी आज यानी 24 नवंबर के दिन पैदा हुआ था। यह मुस्कान की दूसरी बेटी है। बड़ी बेटी पीहू अपने नाना-नानी के साथ रहती है। रविवार की रात मुस्कान को पेट में तेज दर्द उठा। जेल के डॉक्टरों ने चेकअप के बाद अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/emUypRa

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *