इटावा में समाजवादी परिवार में खुशी का माहौल है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव का 25 नवंबर को शादी है। विवाह पैतृक गांव सैफई में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगा। आर्यन यादव की शादी लद्दाख की अधिवक्ता सेरिंग से तय हुई है। वह दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं। उनके पिता लद्दाख के जाने-माने कारोबारी और ठेकेदार हैं। यह गठजोड़ सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता का भी प्रतीक माना जा रहा है। दोनों की रिंग सेरेमनी 15 दिसंबर 2024 को दिल्ली में सम्पन्न हो चुकी थी। पहले विवाह मार्च 2025 में होना तय था, लेकिन जनवरी में आर्यन के पिता के निधन के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया था। पहले देखें 3 फोटो… पारिवारिक परंपराओं के साथ हुई हल्दी और लग्नोत्सव रविवार शाम सैफई में हल्दी और लग्नोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। परिवार और समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता इस अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, सांसद आदित्य यादव, अक्षय यादव, धर्मेंद्र यादव, करहल विधायक तेज प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव सहित संगठन और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए। पारंपरिक सजावट और संगीत ने माहौल में रंग भरे कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक सजावट, संगीत और मेहमाननवाजी ने माहौल में रंग भर दिए। मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल सिंह यादव के बेटे आर्यन यादव की प्रारंभिक शिक्षा इटावा में हुई। इसके बाद उन्होंने डीपीएस नोएडा से कक्षा सात से बारह तक की पढ़ाई की। कुछ समय दिल्ली विश्वविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स करने के बाद वे इंग्लैंड गए। कार्डिफ यूनिवर्सिटी से बीएससी (बिजनेस) की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 2019 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से मास्टर ऑफ कॉमर्स पूरा किया-यही वह विश्वविद्यालय है, जहां अखिलेश यादव ने भी उच्च शिक्षा प्राप्त की थी। राजनीतिक विरासत वाला परिवार आर्यन की मां प्रेमलता यादव इटावा की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं, जबकि उनके बड़े भाई अंशुल यादव वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। समाजवादी परिवार का प्रभाव सैफई ही नहीं बल्कि पूरे इटावा जनपद और प्रदेश की राजनीति में अत्यंत प्रभावशाली है। इसी कारण यह विवाह सिर्फ पारिवारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक रूप से भी महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है। विवाह समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। पैतृक आवास और आसपास का क्षेत्र रोशनी, साज-सज्जा और पारंपरिक स्वागत व्यवस्था से जगमगा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। विवाह में प्रदेशभर से नेता, समर्थक और विशेष आमंत्रितों के पहुंचने की संभावना है। ——————————– ये खबर भी पढ़िए… लंदन में रह रहा मौलाना यूपी से लेता था सैलरी:आजमगढ़ में 10 साल वेतन लिया, फिर VRS; ज्वाइंट डायरेक्टर समेत 4 सस्पेंड ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान के मामले में यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इन अधिकारियों पर ब्रिटेन की नागरिकता लेने वाले मौलाना को वेतन और VRS का लाभ देने का आरोप है। ATS जांच में मौलाना का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। आरोप है कि उसने विदेशी फंडिंग से मदरसा का संचालन किया और भारत में कट्टरपंथी नेटवर्क को ऑपरेट करने का मॉड्यूल तैयार किया। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/SFhg5PQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply